"डॉक्टर साहब, आप तो स्नेक बाइट या करन्ट से मौत दिखा दो, हमारे होते हुए आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, हम बैठे है ना।
और आपकी थोड़ी सी दया से इस गरीब के बच्चे पल जाएंगे, उनको 2-3 लाख रुपये बीमा के मिल जाएंगे।"
सावधान रहें, इस तरह के दया भाव या दबाव में नहीं आएं।
नियम विरुद्ध कार्य न करें, चाहे कोई ट्रांसफर ही क्यों ना करवा दे।
सावधान रहें ! सतर्क रहें !
"आपकी किसी और पर की गई नाजायज़ दया, आपके बच्चों को दया का पात्र बना सकती है।"